![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2080698101/photo-80698101.jpg)
क्रिकेट नंबर्स का खेल है। नंबर्स बहुत रोमांचित करते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है और उससे पहले एक नजर डालते हैं कुछ अहम नंबर्स पर।
![India vs England- टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बन सकते हैं ये खास रेकॉर्ड India vs England- टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बन सकते हैं ये खास रेकॉर्ड](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80698101,width-255,resizemode-4/80698101.jpg)
भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो रहा है। सीरीज के पहले दो मैच चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीती है और उसके हौसले बुलंद हैं। वहीं इंग्लैंड भी श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराकर आई है। भारत और इंग्लैंड के बीच इस सीरीज में कई रेकॉर्ड बन सकते हैं। कुछ आंकड़े बदल सकते हैं। आइए डालते हैं नजर ऐसे ही आंकड़ों पर।
किसका पलड़ा भारी
![किसका पलड़ा भारी किसका पलड़ा भारी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80698109,width-255,resizemode-4/80698109.jpg)
भारत और इंग्लैंड के बीच में अभी तक कुल 122 टेस्ट मैच हुए हैं। इसमें से भारत ने 26 और इंग्लैंड ने 47 में जीत दर्ज की है। कुल 49 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं अगर भारत में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों की बात करें तो भारतीय टीम ने 60 में से 19 मैच जीते हैं और इंग्लैंड ने 13 में जीत हासिल किए हैं। कुल 28 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। वहीं चेन्नै में दोनों टीमों के बीच 9 टेस्ट मैचों में से भारत ने पांच और इंग्लैंड ने तीन मैच जीते हैं। 1982 में खेला गया मुकाबला ड्रॉ रहा था।
भारत में बुमराह का पहला टेस्ट!
![भारत में बुमराह का पहला टेस्ट! भारत में बुमराह का पहला टेस्ट!](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80698104,width-255,resizemode-4/80698104.jpg)
अगर जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन में चुना जाता है तो यह घरेलू मैदान पर उनका पहला टेस्ट मैच होगा। बुमराह ने अभी तक भारत के लिए 17 टेस्ट मैच खेले हैं और ये सभी उन्होंने विदेशी धरती पर ही खेले हैं। बुमराह ने अपना टेस्ट डेब्यू साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2018 में किया था।
इशांत शर्मा की होगी ट्रिपल सेंचुरी!
![इशांत शर्मा की होगी ट्रिपल सेंचुरी! इशांत शर्मा की होगी ट्रिपल सेंचुरी!](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80698103,width-255,resizemode-4/80698103.jpg)
इशांत शर्मा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे होने वाले हैं। शर्मा ने अभी तक 97 टेस्ट मैचों में 297 विकेट लिए हैं। अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में तीन विकेट ले लेते हैं वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले छठे भारतीय गेंदबाज होंगे। उनसे पहले- कपिल देव, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, रविचंद्रन अश्विन और जहीर खान इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं।
रूट खेलेंगे 100वां टेस्ट मैच
![रूट खेलेंगे 100वां टेस्ट मैच रूट खेलेंगे 100वां टेस्ट मैच](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80698102,width-255,resizemode-4/80698102.jpg)
चेन्नै टेस्ट मैच इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा। वह सिर्फ 30 साल की उम्र में यह मुकाम हासिल कर लेंगे। ऐलिस्टर कुक के बाद वह सबसे युवा इंग्लिश प्लेयर हैं जो टेस्ट मैचो की सेंचुरी लगा रहे हैं। कुल के पास उम्र है और ऐसे में यह भी उम्मीद की जा रही है कि वह कुक के 161 टेस्ट मैचों के रेकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं।
स्टोक्स का रेकॉर्ड शानदार
![स्टोक्स का रेकॉर्ड शानदार स्टोक्स का रेकॉर्ड शानदार](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80698105,width-255,resizemode-4/80698105.jpg)
साल 2018 की शुरुआत से लेकर अब तक बेन स्टोक्स ने 40.80 के औसत से 1999 रन बनाने के साथ 63 विकेट भी लिए हैं। उनका गेंदबाजी औसत 27.59 का रहा है। इस दौरान सिर्फ रविंद्र जडेजा इकलौते खिलाड़ी हैं जिनका बल्लेबाजी औसत 40 से ज्यादा और गेंदबाजी औसत 30 से कम रहा है।
जडेजा ने इस दौरान 16 टेस्ट मैचों में 55.57 के औसत से 778 रन बनाए हैं। वहीं 26.07 के औसत से 55 विकेट भी लिए हैं।
No comments:
Post a Comment