![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80699433/photo-80699433.jpg)
चेन्नै भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नै के चेपक स्टेडियम में आज से खेला जा रहा है। मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। यह मैच जहां इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के करियर का 100वां टेस्ट है तो भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए जीतना जरूरी है। कोरोना वायरस की वजह से लगभग 11 महीने बाद भारत किसी इंटरनैशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी कर रहा है। दोनों टीमें हैं बेजोड़ फॉर्म में भारत ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में चमत्कारिक प्रदर्शन करके सीरीज 2-1 से जीती थी जबकि इंग्लैंड की श्रीलंका से 2-0 से क्लीन स्वीप करके यहां पहुंची है। इसलिए इस सीरीज में मुकाबला रोमांचक होने की संभावना है। भारत का सामना हालांकि उस इंग्लैंड से है जो पिछले 15 वर्षों में भारत में टेस्ट सीरीज (2012) जीतने वाली एकमात्र टीम है। टीम इस प्रकार हैं... भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, आर. अश्विन, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, शाहबाज नदीम इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमनिकल सिबले, डेनियन लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डोमनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, जेम्स एंडरसन
No comments:
Post a Comment