![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80758657/photo-80758657.jpg)
चेन्नै भारत और इंग्लैंड के बीच मंगलवार को मैच का पांचवां और आखिरी दिन है। जानिए इस मैच की पल-पल का अपडेट। भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नै टेस्ट मैच बहुत रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है। मंगलवार को मैच का पांचवां दिन है। भारत के सामने 420 का लक्ष्य था जिसमें से चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक उसने 39 रन बना लिए थे। यानी जीत अभी 381 रन दूर है। वहीं इंग्लैंड ने चौथे दिन आखिरी लम्हों में रोहित शर्मा को आउट कर बड़ी कामयाबी हासिल की थी। पांचवें दिन के विकेट पर भारत के लिए यह चुनौती बड़ी है लेकिन असंभव नहीं। इंग्लैंड ने पहली पारी में कप्तान जो रूट के शानदार दोहरे शतक की मदद से 578 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 337 रन ही बना सकी। ऋषभ पंत ने 91, वॉशिंगटन सुंदर ने 85 और चेतेश्वर पुजारा ने 73 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से स्पिनर डॉमिनिक बेस ने चार विकेट लिए। पहली पारी में इंग्लैंड को 241 रन की बढ़त हासिल की। हालांकि इंग्लिश कप्तान ने फॉलोऑन देने के बजाय खुद बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की रणनीति साफ थी तेजी से रन बनाना और भारत को दोबारा बल्लेबाजी के लिए बुलाना। लेकिन यहां एक दुविधा थी कि कितने रन बनाएं जाएं जिससे उनकी अपेक्षाकृत कम अनुभवी स्पिन आक्रमण को पांचवें दिन परेशानी का सामना न कर सके।
No comments:
Post a Comment