![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2080751142/photo-80751142.jpg)
भारतीय क्रिकेट टीम ने चेन्नै टेस्ट की पहली पारी में 337 रन बनाए। टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को वॉशिंगटन सुंदर ने नाबाद 85 रन की पारी खेली। इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रन बनाए थे। इस तरह मेहमान इंग्लैंड को पहली पारी में 241 रन की बढ़त मिली। भारत के सामने जीत के लिए 420 रन का लक्ष्य है।
![India vs England Chennai Test : चेन्नै टेस्ट में कैसा रहा चौथा दिन, इन 5 पॉइंट्स में जानिए India vs England Chennai Test : चेन्नै टेस्ट में कैसा रहा चौथा दिन, इन 5 पॉइंट्स में जानिए](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80751142,width-255,resizemode-4/80751142.jpg)
इंग्लैंड ने भारत को फॉलोऑन नहीं दिया और खुद दोबारा बैटिंग का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 178 रन पर ढेर कर दिया। भारत की ओर से आर अश्विन ने 6 विकेट चटकाए जबकि शाहबाज नदीम के खाते में दो विकेट गए। ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने एक एक विकेट लिया। आइए जानते हैं चेन्नै टेस्ट के चौथे दिन के 5 खास प्वाइंट्स:-
कपिल-जहीर के क्लब में शामिल हुए ईशांत
![कपिल-जहीर के क्लब में शामिल हुए ईशांत कपिल-जहीर के क्लब में शामिल हुए ईशांत](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80751231,width-255,resizemode-4/80751231.jpg)
ईशांत शर्मा (Ishant Sharma 300 Test Wickets) टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले भारत के तीसरे पेसर बन गए हैं। 32 वर्षीय ईशांत (Ishant Sharma) ने अपने 98 वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की। इससे पहले पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव (434) और जहीर खान (311) भारत के लिए यह कारनामा कर चुके हैं।
वॉशिंगटन सुंदर ने खेली टेस्ट की बेस्ट पारी
![वॉशिंगटन सुंदर ने खेली टेस्ट की बेस्ट पारी वॉशिंगटन सुंदर ने खेली टेस्ट की बेस्ट पारी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80751283,width-255,resizemode-4/80751283.jpg)
अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने चौथे दिन पहली पारी में नाबाद 85 रन बनाए। सुंदर का टेस्ट में यह सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इससे पहले इस बॉलिंग ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलिया में ब्रिसबेन टेस्ट में 62 रन की पारी खेली थी। सुंदर ने 138 गेंदों पर 12 चौके और 2 छक्के लगाए।
अश्विन बॉथम को छोड़ा पीछे
![अश्विन बॉथम को छोड़ा पीछे अश्विन बॉथम को छोड़ा पीछे](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80751264,width-255,resizemode-4/80751264.jpg)
अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने दूसरी पारी में 17.3 ओवर में 61 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में ओवरऑल यह 28वीं जबकि इंग्लैंड के खिलाफ चौथी 5 विकेट हॉल अपने नाम की। चेन्नई में अश्विन ने तीसरी बार एक पारी में 5 या इससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है। अश्विन ने इस दौरान इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर इयान बॉथम को पीछे छोड़ा जिनके नाम 27 बार टेस्ट में 5 विकेट हॉल है।
भारतीय गेंदबाजों ने 27 नो बॉल फेंकी
![भारतीय गेंदबाजों ने 27 नो बॉल फेंकी भारतीय गेंदबाजों ने 27 नो बॉल फेंकी](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80751298,width-255,resizemode-4/80751298.jpg)
भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में तो 20 नो बॉल फेंकी, वहीं 10 वाइड भी रहीं। दूसरी पारी में भी 7 नो बॉल भारतीय गेंदबाजों ने की, जबकि 10 ही वाइड रहीं। अश्विन ने सबसे ज्यादा 6 वाइड और 3 नो बॉल फेंकी।
इंग्लैंड के स्पिनर्स ने कुल 6 विकेट लिए
![इंग्लैंड के स्पिनर्स ने कुल 6 विकेट लिए इंग्लैंड के स्पिनर्स ने कुल 6 विकेट लिए](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80751373,width-255,resizemode-4/80751373.jpg)
बॉलिंग ऑलराउंडर डॉम बेस ने भारत की पहली पारी में सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। बेस ने 26 ओवर की गेंदबाजी में 76 रन देकर 4 विकेट चटकाए जिसमें कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, पंत और अजिंक्य रहाणे के विकेट शामिल थे। दूसरे स्पिनर जैक लीच ने 2 विकेट चटकाए। कुल मिलाकर इंग्लैंड के स्पिनर्स ने 6 विकेट लिए।
No comments:
Post a Comment