![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80749586/photo-80749586.jpg)
चेन्नै भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। पहली पारी में तो मेहमान टीम के सामने भारतीय गेंदबाज बेबस से नजर आए और इंग्लैंड ने 578 रन का बड़ा स्कोर बनाया, जिसमें कैप्टन जो रूट ने दोहरा शतक जड़ा। इंग्लैंड की दूसरी पारी 178 रन पर सिमटी लेकिन भारत को जीत के लिए 420 रन का बड़ा टारगेट मिला। भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में तो 20 नो बॉल फेंकी, वहीं 10 वाइड भी रहीं। दूसरी पारी में भी 7 नो बॉल भारतीय गेंदबाजों ने की, जबकि 10 ही वाइड रहीं। अश्विन ने सबसे ज्यादा 6 वाइड और 3 नो बॉल फेंकी। इस पर मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने सवालिया अंदाज में ट्वीट किया, 'नो बॉल के लिए भी कोई वैंक्सीन है क्या?' कुछ यूजर्स ने इस पर भी मजे लिए। एक यूजर ने इसके रिप्लाई में लिखा, 'केवल क्रीज से सोशल डिस्टैंस बनाए रखकर ही..।' एक अन्य ने लिखा, 'यह तो नया स्ट्रेन है, पुराना नहीं।' एक अन्य ने लिखा, 'जी हां, नोवैक्सीन।' मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 578 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके बाद भारत पहली पारी में 337 रन बना सका। अश्विन के 6 विकेट की बदौलत इंग्लैंड की दूसरी पारी 178 रन पर सिमटी और भारत को चौथे दिन जीत के लिए 420 रन का टारगेट मिला। अश्विन ने 17.3 ओवर में 61 रन देकर 6 विकेट झटके। उन्होंने पहली पारी में भी 3 विकेट लिए थे।
No comments:
Post a Comment