![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80465115/photo-80465115.jpg)
अहमदाबाद () की अगुआई में गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा बेहतरीन फॉर्म में चल रहे प्रभसिमरन सिंह () की धमाकेदार पारी के दम पर पंजाब ने मंगलवार को कर्नाटक () को 44 गेंद शेष रहते हुए 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी टी20 टूर्नामेंट () के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कर्नाटक की पूरी टीम 87 रन पर ढेर हो गई सरदार पटेल स्टेडियम मोटेरा के नवीनीकरण के बाद यह इस मैदान पर खेला गया पहला प्रतिस्पर्धी मैच था जिसमें शुरू से लेकर आखिर तक पंजाब ही छाया रहा। पंजाब ने टॉस जीतकर कर्नाटक को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और उसकी पूरी टीम को 17.2 ओवर में 87 रन पर ढेर कर दिया। पंजाब के प्रभसिमरन ने खेली नाबाद 49 रन की पारी पंजाब ने 12.4 ओवर में एक विकेट पर 89 रन बनाकर जीत दर्ज की। ग्रुप ए में अपने सभी मैच जीतने वाले पंजाब ने छोटे लक्ष्य के सामने पहले ओवर में ही अभिषेक शर्मा (चार) का विकेट गंवा दिया लेकिन इसके बाद सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन (37 गेंदों पर नाबाद 49) और कप्तान मनदीप सिंह (33 गेंदों पर नाबाद 35) ने कर्नाटक के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। प्रभसिमरन ने दो चौके और तीन छक्के तथा मनदीप ने चार चौके और एक छक्का लगाया। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 85 रन की अटूट साझेदारी की। इससे पहले पंजाब के गेंदबाजों की तूती बोली। पेसर सिद्धार्थ कौल ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए अनुभवी सिद्धार्थ कौल ने चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अलावा संदीप शर्मा (Sandeep Sharma), अर्शदीप सिंह और रमनदीप सिंह ने दो-दो विकेट हासिल किए। कर्नाटक के केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें अनिरूद्ध जोशी ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। उनके अलावा श्रेयस गोपाल (13), कप्तान करुण नायर (12) और देवदत्त पडिक्कल (11) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए थे।
No comments:
Post a Comment