![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80473825/photo-80473825.jpg)
नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया ने आगामी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अपनी 19 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फ्लॉप रहे () को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। विकेटकीपर () और पेसर मार्क स्टेकेटे (Mark Steketee) को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम मेें 5 नए खिलाड़ियों को जगह मिली है जिसमें कैरी, स्टेकेटे, माइकल नेसर, सीन एबट और मिचेल स्वीपसन शामिल हैं। भारत के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज 1-2 से गंवाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम से सिर्फ वेड की छुट्टी की गई है। टिम पेन की कप्तानी को सेलेक्टर्स ने बरकरार रखी है जिनकी भारत के खिलाफ हार के बाद काफी आलोचना हो रही थी। वेड ने बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी में दो बार बतौर ओपनर उतरे। बेहतरीन शुरुआत के बावजूद वह आठ पारियों में महज 173 रन ही बना सके। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने टिम पेन को लेकर कहा, ' टिम पेन ने भारत के खिलाफ बतौर बल्लेबाज सातवें नंबर पर शानदार प्रदर्शन किया। टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर और कप्तान उनके पास देने को बहुत कुछ है।' ऑस्ट्रेलिया की टीम साउथ अफ्रीका में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। पहले इसका शेड्यूल फरवरी-मार्च में तय था लेकिन कोविड की वजह से इस सीरीज के लिए तारीख अभी फाइनल नहीं हुआ है। ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट स्क्वॉड इस प्रकार है : टिम पेन (कप्तान), सीन एबट, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मोजेज हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, माइकल नेसर, जेम्स पैटिंसन, विल पुकोव्स्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्क स्टेकेटे, मिशेल स्वीपसन, डेविड वॉर्नर।
No comments:
Post a Comment