![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80601599/photo-80601599.jpg)
नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया के पूर्व उपकप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) अपनी विस्फोटक बैटिंग के अलावा अपने फन के लिए मशहूर हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर फैमिली के साथ वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया था कि उनकी बेटी उनसे कहीं अधिक की बैटिंग की प्रशंसक है। वॉर्नर ने अब एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जो विराट कोहली के चाहने वालों का दिल जीत लेगी। उन्होंने बेटी इंडी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- मैं जानता हूं कि हम सीरीज हार गए हैं, लेकिन हमारे पास एक खुश लड़की है। जर्सी तोहफे के रूप में देने के लिए धन्यवाद विराट कोहली। इंडी इसे बहुत पसंद कर रही है। वह पापा और फिंच से अधिक विराट कोहली की फैन है। बता दें भारत ने पहला टेस्ट गंवाने के बाद मजबूत ऑस्ट्रेलियाई को उसी के मैदान पर बॉर्डर गावसकर ट्रोफी में 2-1 से हराकर इतिहास रच दिया था। विराट कोहली ने अपनी इस छोटी-सी फैन को ऑटोग्राफ वाली जर्सी गिफ्ट की है। इससे पहल वॉर्नर ने खुलासा किया था कि इंडी को अपने पिता डेविड वॉर्नर और ऑस्ट्रेलियाई टीम के वनडे कप्तान आरोन फिंच से कहीं अधिक विराट कोहली की बैटिंग की फैन है।
No comments:
Post a Comment