सिडनीसिडनी सिक्सर्स ने शनिवार शाम को क्वॉलिफायर में पर्थ स्कॉर्चर्स को हराने के साथ 6 फरवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले (बीबीएल) के फाइनल की मेजबानी हासिल कर ली है। स्कॉर्चर्स को हालांकि फाइनल में पहुंचने का दूसरा मौका मिलेगा। उसे 4 फरवरी को ऑप्थस स्टेडियम( पर्थ) में चैलेंजर की मेजबानी करनी है। वह सिडनी थंडर या ब्रिस्बेन हीट में से किसी एक से भिड़ेगा, जो रविवार रात को मनुका ओवल में आमने-सामने होंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग के प्रमुख एलिस्टेयर डॉब्सन ने कहा, 'हम दूसरे लगातार बीबीएल फाइनल की मेजबानी के अधिकार को अर्जित करने के लिए सिडनी सिक्सर्स को बधाई देना चाहते हैं।' शेष बीबीएल फाइनल सीरीज मैच इस प्रकार हैं...
- 31 जनवरी: नॉकआउट, सिडनी थंडर बनाम ब्रिस्बेन हीट, मनुका ओवल, कैनबरा
- 4 फरवरी: चैलेंजर, पर्थ स्कॉर्चर्स बनाम नॉकआउट का विजेता, ऑप्टस स्टेडियम, पर्थ
- 6 फरवरी: फाइनल, सिडनी सिक्सर्स बनाम चैलेंजर का विजेता, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
No comments:
Post a Comment