![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80602417/photo-80602417.jpg)
नई दिल्लीभारत की उभरती हुई महिला पहलवानों में शामिल सोनम मलिक ने उस वक्त सभी को हैरान कर दिया, जब उनके दांव पर रियो ओलिंपिक-2016 की ब्रॉन्ज मेडल विनर साक्षी मलिक चित हो गईं। सोनम ने महिलाओं की सीनियर नैशनल रेसलिंग चैंपियनशिप के 62 किलोग्राम भारवर्ग में साक्षी को 7-5 से हरा दिया। यह फाइट आगरा में हुई। यह तीसरा मौका है जब युवा पहलवान सोनम ने साक्षी को हराया है। इस फाइट की बात करें तो रेलवे के लिए खेलने वाली साक्षी ने पिछली हारों से सीख लेते हुए आक्रामक शुरुआत की थी, लेकिन सोनम के आगे उनकी एक न चली। शुरुआत में साक्षी ने पॉइंट्स लिए, लेकिन कुछ ही देर में सोनम ने बढ़त 5-4 कर लिया। दोबार जब दोनों मैट पर उतरे तो सोनम ने 7-5 की निर्णायक बढ़त लेते हुए फाइट अपने नाम कर ली। बता दें कि सोनम सुशील कुमार को अपना आइडल मानने वाली यह पहलवान भी हरियाणा से है।
No comments:
Post a Comment