ब्रिसबेन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों में () को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा गया। पहले सिडनी और फिर ब्रिसबेन में उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया। भारतीय टीम को पंत के खेल से बहुत फायदा हुआ और उसे सीरीज में वापसी में मदद मिली। पंत ने भारत को 2-1 से ऐतिहासिक सीरीज जीत (India vs Australia) दर्ज करवाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की। सिडनी टेस्ट (Sydney Test) की आखिरी पारी में पंत ने 97 रन रन बनाए। भारत जो मैच हारता हुए लग रहा था, वह पंत की बल्लेबाजी की मदद से एक समय पर जीत के करीब पहुंच गया था। आखिर यह मैच हालांकि ड्रॉ रहा लेकिन पंत ने ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खलबली जरूर मचा दी थी। इसके बाद गाबा (Brisbane Test) में पंत ने नाबाद 89 रन बनाए। इसकी मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलियाई किले को ध्वस्त कर दिया था। कोहली का था आइडिया भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ (Vikam Rathour) ने कहा कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भेजने का विचार नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohlit) का था। राठौड़ ने बताया कि पैटरनिटी लीव पर जाने से पहले कोहली ही यह आइडिया देकर गए थे। अश्विन से बातचीत में बताया भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के यूट्यूब चैनल पर बातचीत में इस बात का खुलासा किया। अश्विन ने जब राठौड़ (Rathour) से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, 'यह असल में मेरा फैसला नहीं था। मैं इसके लिए क्रेडिट नहीं ले सकता। यह पहले टेस्ट मैच के बाद शुरू हुआ। जहां हमें हार मिली थी।' राठौड़ ने कहा, 'श्रीधर ने इस बारे में पहले ही विराट, अजिंक्य से बात की थी। और फिर विराट के जाने से पहले हम सब साथ बैठे थे।' राठौड़ ने अश्विन को बताया, 'तो जहां हम चर्चा कर रहे थे तो असल में विराट ने यह आइडिया दिया था। अगर मैं सच बताऊं तो।' लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन उन्होंने कहा कि इस चर्चा में यह निकलकर आया, 'अगर हम दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाजों (पंत और रविंद्र जडेजा) के साथ खेल रहे हैं तो यह अच्छा रहेगा कि पंत को नंबर 5 पर भेजा जाए ताकि हम लेफ्ट-राइट का कॉम्बिनेशन बनाए रख सकें।' उन्होंने आगे कहा, 'तो हमने इस पर और बात की फिर अजिंक्य रहाणे से इस पर चर्चा की। मेरी यह बात हुई थी कि अगर विकेट जल्दी गिर जाएं तो पंत को भेजने का क्या यह सही वक्त रहेगा?' राठौड़ ने कहा, 'तो यह शुरुआती फैसला हुआ कि उन्हें छठे नंबर पर ही बल्लेबाजी करने देते हैं। लेकिन सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में, मैंने कहा, 'बॉस, यही वक्त है कि भले ही विकेट गिरें या नहीं, चूंकि यह आखिरी पारी है इसलिए उन्हें पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाना चाहिए और रन बनाने की कोशिश करनी चाहिए।' उन्होंने यह भी कहा कि रवि शास्त्री (Ravi Shastri) लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन में बहुत यकीन रखते हैं। राठौड़ ने कहा कि शास्त्री का मानना है कि लंबे समय से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ अच्छी बोलिंग नहीं करते हैं तो हमें किसी बाएं हाथ के बल्लेबाज को लेकर आना चाहिए। तो इस पर भी चर्चा हुई और रहाणे भी इससे सहमत थे।' राठौड़ ने कहा कि उन्होंने गाबा टेस्ट की आखिरी पारी में पंत को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने भेजने की सलाह दी लेकिन ऐसा हो नहीं सका।
No comments:
Post a Comment