![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2080445706/photo-80445706.jpg)
भारतीय टेस्ट टीम में 'संकटमोचक' की भूमिका निभाने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Happy Birthday Cheteshwar Pujara) आज 33 साल के हो गए। पुजारा का जन्म 25 जनवरी 1988 को राजकोट में हुआ था। साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले इस बल्लेबाज ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और बेहद कम समय में टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली।
![चेतेश्वर पुजारा को कोहली का बर्थडे विश, आप और ज्यादा समय क्रीज पर बिताएं चेतेश्वर पुजारा को कोहली का बर्थडे विश, आप और ज्यादा समय क्रीज पर बिताएं](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-80445706,width-255,resizemode-4/80445706.jpg)
चेतेश्वर पुजारा को जन्मदिन के मौके पर ढेरों बधाइयां मिल रही हैं। इनमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), आईसीसी, (ICC) बीसीसीआई (BCCI), हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) सहित मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) शामिल हैं। हाल में भारत की ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से टेस्ट सीरीज जीत में पुजारा ने अहम भूमिका निभाई थी। पुजारा ने ब्रिसबेन टेस्ट की दूसरी पारी में हाफ सेंचुरी जड़ टीम इंडिया (Team India) को 3 विकेट से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था।
Happy birthday pujji @cheteshwar1. Wish you good health, happiness and more hours at the crease 😃. Have a great year ahead.
— Virat Kohli (@imVkohli) 1611547425000
He takes body blows Grinds it out in the middle Braves it all & stands tall 81 Tests 🏏 6111 runs 👌 13572 balls f… https://t.co/8AcNlojw15
— BCCI (@BCCI) 1611545911000
Happy birthday, @cheteshwar1 🎉 👕 81 Tests 🏏 6111 runs 🌟 46 fifty-plus scores He has three Test double hundreds to… https://t.co/ei62ZxxJpW
— ICC (@ICC) 1611548497000
Happy birthday @cheteshwar1 may god bless you with all the happiness.. keep rocking champion
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) 1611549034000
Happy Birthday Warrior 🎂🎂 @cheteshwar1 https://t.co/H5V0WJStzE
— Mayank Agarwal (@mayankcricket) 1611552291000
No comments:
Post a Comment