![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80399000/photo-80399000.jpg)
मुंबई ऑस्ट्रेलिया में पहली पारी लगातार दो टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी गुरुवार को स्वदेश लौट आए। कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद टीम इंडिया ने () की कप्तानी में मंगलवार को ब्रिसबेन में चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia Test Series) को 3 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीती। इस तरह से बोर्डर-गावसकर ट्रोफी (Border-Gavaskar Trophy) अपने पास बरकरार रखी। खिलाड़ियों का स्वदेश लौटने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। रहाणे का ढोल, रेड कारपेट और फूलों की बौछार के बीच मुंबई में उनके घर पर शानदार स्वागत हुआ। बेहद शांत स्वभाव के दिखने वाले रहाणे का स्वागत करने पहुंचे उनके फैंस केक के साथ उनका इंतजार कर रहे थे लेकिन रहाणे ने उस केके को काटने से मना कर दिया। ढोल, नगाड़ों से हुआ स्वागत सोसाएटी के अंदर रहाणे के लिए रेड कारपेट बिछाया गया था। फैंस इस दौरान ‘आला रे आला, अजिंक्य रहाणे आला’के नारे लगा रहे थे। रहाणे जब सोसायटी के अंदर पहुंचे तो वहां उनके स्वागत के लिए एक बड़ा केक रखा हुआ था जिसपर कंगारू बना हुआ था। केके को एक क्रिकेट पिच का आकार दिया गया था। केक के ऊपर एक कंगारू भारतीय तिरंगे को लेकर बैठा हुआ था। रहाणे को यह पसंद नहीं आया। वह विरोधी टीम का अपमान नहीं करना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने केक काटने से मना कर दिया और कहा कि उसे बांट दिया जाए। इस तरह रहाणे ने अपनी खेल भावना से सबका दिल जीत लिया। रहाणे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस इसकी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। एडिलेड टेस्ट में कोहली ने की थी कप्तानी 4 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली () पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट आए थे। फिर शेष 3 मैचों में टीम इंडिया (Team India) का नेतृ्त्व अजिंक्य रहाणे ने किया। खास बात यह रही कि रहाणे की कप्तानी में भारत सीरीज में एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा। जो एक मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता, उसमें टीम इंडिया की कमान कोहली संभाल रहे थे।
No comments:
Post a Comment