![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80391305/photo-80391305.jpg)
मडगांव ऑस्ट्रेलियाई फॉरवर्ड डेविड विलियम्स के इंजरी टाइम में किए शानदार गोल की मदद से एटीके मोहन बागान () ने के फुटबॉल मुकाबले में चेन्नैयिन एफसी पर जीत दर्ज की। गुरुवार को मडगांव में खेले गए मुकाबले में एटीके टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की। एटीके मोहन बागान की 12 मैचों में यह सातवीं जीत है और टीम के 24 अंक हो गए हैं और वह तालिका में दूसरे नंबर पर है। दो बार की पूर्व चैंपियन चेन्नै को 13 मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा है और टीम 15 अंकों के साथ छठे नंबर पर है। एटीके मोहन बागान के लिए विलियम्स 67वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर उतरे और उन्होंने 90+1वें मिनट में जावी हर्नांडिज की कॉर्नर किक पर गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई।
No comments:
Post a Comment