![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80384038/photo-80384038.jpg)
नई दिल्लीपूर्व भारतीय क्रिकेटर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और टीम इंडिया की कोई भी सीरीज हो, तो वह अपने ट्वीट से चर्चा में रहते हैं। अब सोशल मीडिया पर उनके क्रिकेट करियर को लेकर एक यूजर ने मजाक बनाया तो जाफर ने अपने जवाब से बोलती ही बंद कर दी। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कई रेकॉर्ड बनाने वाले जाफर को टैग करते हुए शिवम नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया, 'आपने भारत के लिए कितने टेस्ट मैच खेले हैं? क्या कभी इस बारे में सोचा है।' उन्होंने हंसते हुए स्माइली भी पोस्ट की। पढ़ें, इस पर वसीम ने जवाब में उसी को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'दोस्त मैंने भले ही टीम इंडिया के लिए महज 31 टेस्ट मैच खेले हों, लेकिन जब भी मैं भारतीय टीम को खेलते हुए देखता हूं तो ऐसा लगता है कि मैं साथ में खेल रहा हूं। मेरा मानना है कि करोड़ों भारतीयों को ऐसा ही लगता होगा।' 42 वर्षीय जाफर का यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उनके कुछ फैंस ने भी इस पर कॉमेंट किया। जाफर के करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए कुल 31 टेस्ट और दो वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 5 शतक और 11 अर्धशतकों की मदद से कुल 1944 रन बनाए जबकि वनडे में वह 10 ही रन बना सके। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 260 मैचों की 461 पारियों में कुल 19,410 रन बनाए हैं जिसमें 57 शतक और 91 अर्धशतक शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment