नई दिल्ली टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया से स्वदेश लौट आए। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिस अंदाज में भारतीय खिलाड़ी खेले, उससे पूरी टीम खुश है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की। खास बात यह रही कि टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी चोटिल थे, जिसके बावजूद हार नहीं मानने का जज्बा नजर आया। पंत ने सीरीज के चौथे और निर्णायक टेस्ट मैच में 89 रन की नाबाद पारी खेली और जीत में अहम भूमिका निभाई। बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी जीतने के बाद दिल्ली लौटे पंत ने एएनआई से कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि हम ट्रोफी अपने पास बरकरार रखने में कामयाब रहे। पूरी टीम बेहद खुश है, जिस तरह हम सीरीज में खेले।' 23 साल के पंत ने करियर में 16 टेस्ट, 16 वनडे और 28 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 2 शतक और 4 अर्धशतक हैं जबकि वनडे में उन्होंने एक ही अर्धशतक लगाया है।
No comments:
Post a Comment