![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80361432/photo-80361432.jpg)
नई दिल्ली स्टार स्पिनर ने ऐलान किया है कि (CSK) के साथ उनका अनुबंध अब समाप्त हो गया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि वह आईपीएल 2021 में चेन्नै सुपर किंग्स का हिस्सा नहीं होंगे। 40 वर्षीय हरभजन ने बुधवार को टि्वटर पर इस बात की घोषणा करते हुए फैंस और फ्रैंचाइजी का शुक्रिया अदा किया। हरभजन तीन सीजन तक चेन्नै सुपर किंग्स का हिस्सा रहे। हरभजन ने ट्वीट किया, 'चेन्नै के साथ मेरे अनुबंध समाप्त हो रहा है। इस टीम के लिए खेलना एक बहुत अच्छा अनुभव था। बहुत अच्छी यादें और कुछ बहुत अच्छे दोस्त मिले जिन्हें आने वाले वर्षों में अच्छी तरह याद रखूंगा... शुक्रिया @ChennaiIPL, मैनेजमेंट स्टाफ और फैंस और शानदार दो साल... ऑल द बेस्ट। ' हरभजन 2018 में 2 करोड़ रुपये में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नै सुपर किंग्स का हिस्सा बने थे। उन्होंने 2019 में टीम के फाइनल में पहुंचने में अहम किरदार निभाया। उन्होंने उस साल 11 मैचों में 16 विकेट लिए थे। हरभजन 2020 में यूएई में हुए आईपीएल में निजी कारणों से नहीं खेले थे। चेन्नै आईपीएल की सबसे कामयाब फ्रैंचाइजी में शामिल है। टीम ने तीन बार खिताब जीता है। हालांकि पिछला सीजन उसके लिए अच्छा नहीं रहा और वह सातवें पायदान पर रही थी। यह पहला मौका था जब टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी। बीते साल टीम के प्रदर्शन के बाद प्रबंधन इस बार अपने साथ कई नए चेहरे जोड़ने पर विचार कर रहा है। इस बार फरवरी में एक मिनी ऑक्शन होगा।
No comments:
Post a Comment