![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80361755/photo-80361755.jpg)
नई दिल्लीदिग्गज क्रिकेटर ने गाबा में भारतीय टीम की शानदार जीत को मजाकिया अंदाज में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से जोड़ा और ऋषभ पंत के नाम पर ब्रिसबेन का नाम बदलने की बात कही। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जिसमें योगी आदित्यनाथ भी हैं। फोटो पर लिखा है- आज से गाबा का नाम पंत नगर। सहवाग ने मंगलवार रात को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने एक तस्वीर शेयर की। उस फोटो में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ नजर आ रहे हैं और आगे लिखा है, 'आज से ब्रिसबेन का नाम पंत नगर।' देखें, इसके साथ सहवाग ने ऋषभ पंत को टैग करते हुए लिखा, 'क्यों नहीं, पंत। यह सीरीज जीत एक ऐसी जीत है जिसे सदियों में भी लोग नहीं देख पाएंगे। बाकी कुछ से फर्क नहीं पड़ता।' उन्होंने आगे लिखा, 'इस जीत की खुशी कई साल तक मनाई जानी चाहिए। 19 जनवरी फतह। जय भारत।' भारतीय टीम ने ब्रिसबेन के गाबा में सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 3 विकेट से जीता। इस जीत के साथ मेहमान टीम ने 4 मैचों की सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की और बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी पर कब्जा जमा लिया। ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में नाबाद 89 रन बनाए और जीत में अहम भूमिका निभाई।
No comments:
Post a Comment