![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80327002/photo-80327002.jpg)
ब्रिसबेन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावसकर सीरीज का चौथा और आखिरी मैच ब्रिसबेन में खेला जा रहा है। सीरीज 1-1 से बराबर है और इस आखिरी मुकाबले में तीनों नतीजे संभावित हैं। हालांकि ब्रिसबन का मौसम मंगलवार को खेल बिगाड़ सकता है। मंगलवार को ब्रिसबेन में बारिश का पूर्वानुमान है। यहां तक पांचवें दिन का खेल भी देरी से शुरू हो सकता है क्योंकि सोमवार (आज) सारी रात बारिश की संभावना जताई गई है। इससे पहले, चौथे दिन भी बारिश के कारण खेल जल्दी समाप्त कर दिया गया। भारत ने ऑस्ट्रेलिाय को उसकी दूसरी पारी में 294 रन पर समेट दिया। भारत के सामने जीत के लिए 328 रन का लक्ष्य है। दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने बिना किसी नुकसान के 4 रन बना लिए थे। भारत को ऐडिलेड में करारी हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बाद उसने मेलबर्न में जबर्दस्त वापसी करते हुए जीत हासिल की। सिडनी में खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में भी भारतीय खिलाड़ियों ने जज्बा दिखाया और मैच ड्रॉ करवाया। IND vs AUS 4th Test Day 5: कैसा रहेगा ब्रिसबेन में मंगलवार को एक या दो बार तेज बारिश हो सकती है। इतना ही नहीं दोपहर को आंधी आने की भी आशंका जताई जा रही है। हालांकि पूरा दिन तापमान 20 से 30 डिग्री के बीच ही बना रहेगा। कैसी रहेगी पिचब्रिसबेन की पिच में चौथे दिन ही असमान उछाल नजर आ रहा है। पिच की दरारें बड़ी हो रही हैं। सिराज और ठाकुर ने इनका खूब फायदा उठाया। ऑस्ट्रेलिया भी उम्मीद कर रहा होगा कि अगर खेल होता है तो वह भी इनका फायदा उठाकर भारतीय बल्लेबाजी को दबाब में लाने का प्रयास करे।
No comments:
Post a Comment