![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80326434/photo-80326434.jpg)
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर () के पिता हिमांशु पंड्या () का दिल का दौरा पड़ने से शनिवार को निधन हो गया था। उनकी उम्र 71 वर्ष थी। अपने पिता को याद करते हुए हार्दिक ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था। हार्दिक की पत्नी () ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पुरानी फोटो शेयर की है जिसमें वह बेटे अगस्त्य को गोद में लिए सोफे पर बैठे ससुर हिमांशु पंड्या को केक खिलाते हुए नजर आ रही हैं। अपनी पोस्ट में नताशा ने बताया कि वह अपने बेटे अगस्त्य (Agastaya) को बताएंगी कि उनके दादाजी कितने अच्छे थे। नताशा की ये पोस्ट सोशल मीडिया वायरल हो रही है। फैंस भी इसपर खूब कमेंट कर रहे हैं। नताशा ने लिखा, ' अभी भी इस चीज को मानने के लिए तैयार नहीं हूं कि आप हमारे बीच नहीं हैं। आप सबसे क्यूट, मजबूत और परिवार में सबसे मजाकिया व्यक्ति थे। आपने अपने पीछे बहुत सी यादें जरूर छोड़ी हैं, लेकिन हमारा घर सूना कर गए। आपको और आपके फनी जोक्स को खूब याद कर रही हूं। मुझे इस बात की खुशी है कि आपने अपनी जिंदगी एक बॉस की तरह जीया। हमारे सच्चे रॉकस्टार। मैं आपके गूगली अगस्त्य को यह जरूर बताऊंगी कि उसके दादाजी कितने अच्छे थे। स्वर्ग से मुस्कुराइए। हर चीज के लिए आपका शुक्रिया और आपको मेरा ढेर सारा प्यार पापा।' अगस्त्य का जन्म जुलाई 2020 में हुआ था। इस समय हार्दिक पांड्या अपने घर पर हैं। हार्दिक ने अपना आखिरी इंटरनेशनल सीरीज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेला था। हालांकि वह टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। पिता के निधन के बाद हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या () भी सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी को बीच में छोड़कर घर लौट गए थे।
No comments:
Post a Comment