![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80338263/photo-80338263.jpg)
ब्रिसबेन टेस्ट भारत के सामने ब्रिसबेन टेस्ट में जीत के लिए 328 रन की चुनौती है। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 294 रन बनाए। भारत के लिए दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने पांच विकेट लिए। वहीं शार्दुल ठाकुर को चार विकेट मिले। इससे पहले, चौथे दिन सोमवार को मोहम्मद सिराज के पांच और शार्दूल ठाकुर के चार विकेट के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर सीमित कर दिया लेकिन ऑस्ट्रेलिया मेहमान टीम के सामने 328 रनों का मजबूत लक्ष्य रख पाने में सफल रही। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना किसी नुकसान के चार रन बनाए। पांचवें दिन भारत को जीत के लिए 324 रन और चाहिए थे। बारिश के कारण हालांकि चौथे दिन का खेल जल्दी खत्म कर दिया गया। चार रन बनाकर खेल रहे थे जबकि शुभमन गिल ने अभी खाता नहीं खोला था। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे और भारत को पहली पारी में 336 रनों तक सीमित कर दूसरी पारी में 33 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया कोई बड़ा स्कोर तो नहीं कर पाई लेकिन वह भारत को एक मजबूत लक्ष्य देने में सफल रही है। दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया के लिए स्मिथ ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। डेविड वॉर्नर ने 48 रनों का योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment