![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80282542/photo-80282542.jpg)
ब्रिसबेन के शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को पांच विकेट पर 274 रन बना लिए। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो विकेट जल्दी गंवा दिए लेकिन इसके बाद लाबुशेन ने पहले स्टीव स्मिथ और फिर मैथ्यू वेड के साथ मिलकर पारी को संभाला। वह 108 रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले टी नटराजन ने दो और वॉशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया। मोहम्मद सिराज और शारदुल ठाकुर को भी एक एक विकेट मिला। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर कैमरन ग्रीन 28 और कप्तान टिम पेन 38 रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सत्र में तेजी से रन बनाये । वहीं अपने प्रमुख खिलाड़ियों की फिटनेस समस्याओं से जूझ रही भारतीय टीम को एक और झटका लगा जब ग्रोइन में दर्द के कारण तेज गेंदबाज नवदीप सैनी मैदान से चले गए। More to Follow...
No comments:
Post a Comment