![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80290887/photo-80290887.jpg)
जोहानिसबर्ग साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान दौरे पर रवाना होने वाली अपनी 21 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन की जगह एक अन्य नए तेज गेंदबाज को टीम में शामिल किया है। टीम के सभी खिलाड़ी कोविड-19 जांच में नेगेटिव आए है और दौरे पर जाने के लिए तैयार हैं। साउथ अफ्रीका टीम 14 साल के बाद पाकिस्तान दौरे पर जा रही है, जहां उसे 26 जनवरी से शुरु होने वाली दो टेस्ट की सीरीज के अलावा तीन मैचों की टी20 सीरीज में भाग लेना है। टेस्ट मैच कराची और रावलपिंडी में खेले जाएंगे जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले लाहौर में खेले जाएंगे। बार्टमैन को पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन चिकित्सा कारणों से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। यह मामला हालांकि कोविड-19 से नहीं जुड़ा है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने ट्वीट कर बताया, ‘पाकिस्तान जाने वाले दक्षिण अफ्रीका के सभी खिलाड़ी कोविड-19 जांच में नेगेटिव आये है। टीम में एक बदलाव हुआ है, चिकित्सा कारणों से ओटनील बार्टमैन की जगह मार्को जानसन को चुना गया है।’
No comments:
Post a Comment