![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80424578/photo-80424578.jpg)
नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंडया ने अपने दिवंगत पिता के लिए इमोशनल वीडियो शेयर किया है। 2 मिनट 8 सेकंड के इस वीडियो में उन्होंने अपने पिता के साथ बचपन से लेकर अब तक की तमाम तस्वीरें शेयर की हैं। बता दें कि हार्दिक और उनके भाई क्रुणाल पंडया के पिता हिमांशु पांड्या का दिल का दौरा पड़ने से हाल ही में निधन हो गया था। वह 71 साल के थे। जब उनका निधन हुआ तो हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में बड़ौदा का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। वह बायो बबल से निकल कर टीम को छोड़कर घर रवाना हो गए थे। क्रुणाल अपने परिवार के पास चले गए थे। पंडया बंधुओं के पिता के निधन पर भारतीय कप्तान विराट कोहली, इरफान पठान और आकाश चोपड़ा ने शोक व्यक्त किया था। इसके बाद हार्दिक ने पापा के साथ की तस्वीरें शेयर करते हुए इमोशनल मेसेज शेयर किया था। उनके भाई क्रुणाल पंड्या ने भी सोशल मीडिया पर पिता के लिए मेसेज शेयर किए थे। इन दोनों भाइयों को इंटरनैशनल क्रिकेटर बनाने के लिए हिमांशु ने बहुत मेहनत की थी।
No comments:
Post a Comment