![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79756169/photo-79756169.jpg)
नई दिल्ली न्यू जीलैंड के कैप्टन के घर नन्ही परी आई है। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी शेयर की। विलियमसन और उनकी पत्नी सारा रहीम ने अपने परिवार की नए सदस्य का स्वागत किया। पैटरनिटी लीव पर चल रहे 30 वर्षीय विलियमसन ने अपनी नवजात बच्ची की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। उन्होंने साथ ही कैप्शन में लिखा, 'हमारे परिवार में एक खूबसूरत बच्ची का स्वागत करने में बेहद खुशी हो रही है।' एनजेड हेराल्ड के अनुसार, पैटरनिटी लीव पर जाने से पहले विलियमसन ने कहा, 'यह किसी के जीवन में बहुत ही रोमांचक वक्त होता है, निश्चित रूप से मेरे जीवन में भी है।' आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने के बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम का नेतृत्व किया था। हैमिल्टन में खेले गए उस टेस्ट मैच में विलियमसन ने अपने करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया और 251 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने मैच पारी और 134 रन से जीता। मैन ऑफ द मैच विलियमसन को ही चुना गया, जिन्होंने 412 गेंदों का सामना किया और 34 चौके, 2 छ्क्के जड़े। वर्ल्ड कप-2019 की उप-विजेता टीम की कप्तानी संभालने वाले विलियमसन की पत्नी सारा एक नर्स हैं, जिन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल से पढ़ाई की है।
No comments:
Post a Comment