![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79771334/photo-79771334.jpg)
ऐडिलेडभारत ने ऐडिलेड टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय कप्तान ने टॉस जीतने के बाद बताया कहा यह एक अच्छा विकेटलग रहा है। और बोर्ड पर रन होना हमेशा अच्छा होता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह विपक्षी टीम पर दबाव बना पाएंगे। भारत ने ऐडिलेड टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतने के बाद बताया कहा यह एक अच्छा विकेटलग रहा है। और बोर्ड पर रन होना हमेशा अच्छा होता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह विपक्षी टीम पर दबाव बना पाएंगे। कोहली ने टेस्ट मैच से पहले दो प्रैक्टिस मैचों को भी टीम के लिए फायदेमंद बताया। हालांकि कोहली इन प्रैक्टिस मैचों में नहीं खेले थे लेकिन भारतीय कप्तान ने कहा कि इससे तैयारी में काफी मदद मिली। कोहली ने कहा कि वह टीम को लेकर काफी आश्वस्त थे इसलिए एक दिन पहले ही टीम की घोषणा कर दी। कोहली ने माना की शाम का सेशन अधिक चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इसके लिए कुछ बदलाव करने होंगे। भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी साव, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी। ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशाने, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (विकेटकीपर/कप्तान), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड
No comments:
Post a Comment