![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79772072/photo-79772072.jpg)
ऐडिलेड ऐडिलेड टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। भारतीय टीम का विदेशी धरती पर यह पहला डे-नाइट टेस्ट मैच है। भारतीय टीम ने अभी तक एक ही डे-नाइट टेस्ट खेला है और उस मैच में उसने बांग्लादेश को हराया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने कुल सात डे-नाइट टेस्ट खेले हैं और सभी अपने घरेलू मैदानों पर ही खेले हैं। पर एक रेकॉर्ड भारत के पक्ष में है। भारतीय कप्तान कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में जब भी टॉस जीता है भारत मैच नहीं हारा है। कोहली का बतौर कप्तान शानदार रहा है। भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान कोहली ने 26वीं बार टेस्ट मैच में टॉस जीता है। इससे पहले 25 मुकाबलों में भारत ने 21 जीते और चार मैच ड्रॉ रहे हैं। नौ महीने बाद टेस्ट मैच खेल रही भारतीय टीम की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर पृथ्वी साव को मिशेल स्टार्क ने बोल्ड कर दिया। कोहली ने अभी तक 55 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है और उसमें से 33 मैच जीते हैं। और 12 मैचों में भारत को हार मिली है।
No comments:
Post a Comment