![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79559943/photo-79559943.jpg)
नई दिल्ली बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में 23 के स्कोर पर पहुंचते ही विराट कोहली ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली। कैनबरा में खेले गए मैच में कोहली ने 63 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने सचिन तेंडुलकर का सबसे कम पारियों में यह कीर्तिमान हासिल करने के रेकॉर्ड को तोड़ा। विराट ने 242 पारियों में 12 हजार वनडे रन पूरे किए वहीं सचिन तेंडुलकर ने यहां तक पहुंचने में 300 पारियां खेली थीं। विराट और सचिन की तुलना काफी समय से हो रही है। विराट सचिन तेंडुलकर के 49 वनडे शतक तोड़ने के रेकॉर्ड के काफी करीब पहुंच गए हैं। वह वनडे में 43 शतक लगा चुके हैं और अब सचिन का रेकॉर्ड ज्यादा दूर नहीं। हैरानी बात यह है कि विराट 1000 रन के आंकड़े से ही सचिन से आगे रहे हैं। जहां तक पारियों की बात है वह हर बार सचिन से कम पारी में वहां तक पहुंचे हैं। सचिन ने जहां 259 पारियों में 10000 वनडे इंटरनैशनल रन पूरे किए थे वहीं विराट ने उनसे 54 कम यानी 205 पारियों में यह कारनामा कर दिखाया। इसके बाद 11 हजार और फिर 12 हजार में भी कोहली सचिन से काफी आगे रहे। यह पूरी तरह आंकड़ों पर आधारित तुलना है। किसी बड़ी बहस के लिए परिस्थितियां, विपक्षी टीम के गेंदबाज, बल्लेबाजी क्रम, मैच की परिस्थिति, गेंद और फील्डर को लेकर बने खेल के नियम आदि का भी ख्याल रखना होगा। सचिन तेंडुलकर ने जब वनडे में 12015 रन पूरे किए थे तो उन्होंने 1249 चौके लगाए थे जबकि अभी तक विराट ने 12040 रन बनाए हैं और 1130 चौके लगाए हैं। एक और तुलना यह भी हो सकती है कि आखिर 12000 रन तक पहुंचते समय दोनों ने कितने-कितने रन देश या विदेश में बनाए थे। सचिन ने अपने 12000 रन 2003 वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन में पूरे किए थे। वीरेंदर सहवाग के साथ पारी की शुरुआत करते हुए सचिन ने धमाकेदार 98 रन बनाए थे। उनकी पारी की मदद से भारत ने 274 रन का पीछा किया था। भारत ने वह मैच 6 विकेट से जीता था। सचिन मैन ऑफ द मैच रहे थे। मैच खत्म होने के बाद सचिन के नाम 12015 वनडे इंटरनैशनल रन थे। वहीं विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 63 रन की पारी खेली। भारत ने मुकाबले में 13 रन से जीत हासिल की। सचिन ने अपने 12015 में से 4015 रन घरेलू धरती पर बनाए थे और 8000 रन विदेशी मैदानों पर बनाए थे। वहीं विराट ने 4865 घरेलू मैदान पर और 7175 विदेशी मैदानों पर बनाए हैं।
- 12015 रन पूरे करते समय सचिन ने 135 छक्के लगाए थे।
- विराट कोहली ने अपने वनडे इंटरनैशनल करियर में (12040) रन बनाए हैं और कुल 124 छक्के लगाए हैं।
No comments:
Post a Comment