![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78843531/photo-78843531.jpg)
अबू धाबी कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच शनिवार को शेख जायद स्टेडियम अबू धाबी में खेला जा रहा है। दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों ने दो-दो बदलाव किए हैं। दिल्ली की टीम ने पृथ्वी साव के स्थान पर अजिंक्य रहाणे और डेनियल सैम्स के स्थान पर एनरिच नॉर्त्जे को शामिल किया है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने कमलेश नागरकोटी और सुनील नरेन को जगह मिली है और कुलदीप यादव और टॉम बैंटन बाहर हुए हैं। प्लेइंग इलेवन कोलकाता नाइट राइडर्स शुभमन गिल, सुनील नरेन, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयॉन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), पैट कमिंस, लॉकी फर्ग्युसन, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती दिल्ली कैपिटल्स शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (कप्तान), मार्कस स्टॉयनिस, शिमरॉन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, तुषार देशपांडे, एनचिर नॉर्त्जे यह मैच काफी अहम है क्योंकि कोलकाता यूं तो नंबर चार पर है लेकिन उसके पीछे बाकी टीमें काफी अच्छा खेल रही हैं और ऐसे में दो बार की चैंपियन टीम पर दबाव जाहिर रूप से बढ़ रहा है। केकेआर को अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। टीम सिर्फ 84 रन ही बना सकी। हालांकि टीम के कोच ब्रेंडन मैकलम ने मैच के बाद कहा था कि प्लेऑफ में जाना अब भी टीम के हाथ में है। यानी टीम अपने प्रदर्शन के दम पर अंतिम चार में जगह बना सकती है। कोलकाता को अभी चार मैच और खेलने हैं। और प्लेऑफ के चौथे स्थान के लिए उसकी जंग फिलहाल किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ चल रही है। वहीं दूसरी ओर दिल्ली की टीम को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। शिखर धवन के अलावा उसका कोई दूसरा बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं पाया था। ऐसे में टीम धवन की सेंचुरी की बावजूद बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई थी। धवन ने लगातार दो शतक लगाए हैं। लगातार चार मैच में बाएं हाथ के इस अनुभवी बल्लेबाज ने 50+ का स्कोर बनाया है। समस्या दूसरे छोर पर है जहां साव कुछ मैचों में बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। धवन को अब साथ की जरूरत है। दिल्ली की टीम की कोशिश यह मैच जीतकर एक बार फिर टेबल में टॉप पर पहुंचने की होगी।
No comments:
Post a Comment