![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/10/25/football_1603590993.jpg)
2020-21 सीजन के पहले एल क्लासिको में रियल मैड्रिड ने बार्सिलोना को 3-1 से हराया। स्पेनिश लीग ला लिगा का यह मुकाबला बार्सिलोना के घरेलू मैदान कैंप नाउ पर खेला गया। मैड्रिड के लिए फेडेरिको वेलवर्दे ने 5वें, रामोस ने पेनल्टी से 63वें और मोड्रिच ने 90वें मिनट में गोल किए। बार्सिलोना के लिए एकमात्र गोल एंसु फेटी ने किया। दोनों क्लब के बीच यह 245वां मुकाबला था। रियल ने 97 और बार्सिलोना ने 96 मैच जीते हैं।
ईपीएल: एस्टन विला को सीजन की पहली हार मिली
इंग्लिश प्रीमियर लीग में लीड्स यूनाइटेड ने एस्टन विला को 3-0 से हराया। लीड्स की ओर से पैट्रिक बेमफोर्ड ने 55वें, 67वें, 74वें मिनट में गोल किए। बेमफोर्ड की प्रीमियर लीग में पहली हैट्रिक है। यह एस्टन की मौजूदा सीजन में पहली हार है। वहीं, मैनचेस्टर सिटी और वेस्ट हैम का मैच 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ। वेस्ट हैम के लिए माइकल एंटोनियो ने 18वें और सिटी के लिए फिल फोडेन ने 51वें मिनट में गोल किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment