![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78698174/photo-78698174.jpg)
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रैंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान अब दिनेश कार्तिक नहीं होंगे। आईपीएल के 13वें सीजन में दो बार की चैंपियन इस टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी पर उठ रहे सवालों के बीच दिनेश कार्तिक ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने शुक्रवार को कप्तानी पद छोड़ दिया। इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स के कप्तान और KKR के अहम सदस्य इयोन मॉर्गन इस टीम के नए कप्तान बनाए गए हैं। मॉर्गन पहली बार केकेआर की कप्तानी करेंगे। में केकेआर चौथे पायदान पर है। उसने अपने पिछले 5 में से दो मैच हारे हैं। देखें, टीम के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा, 'हम खुशकिस्मत हैं कि हमें डीके (दिनेश कार्तिक) जैसा नेतृत्वकर्ता मिला, जिन्होंने हमेशा टीम को पहले रखा। किसी के लिए भी इस तरह का फैसला लेना काफी मुश्किल होता है। हम खुद भी उनके इस फैसले से हैरान हैं, लेकिन उनकी इच्छाओं का सम्मान करते हैं।' अब मुंबई से है KKR की भिड़ंतआईपीएल में आज कोलकाता नाइड राइडर्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होना है। कोलकाता अभी तक सही संयोजन नहीं खोज पाई है, खासकर उसकी बल्लेबाजी में कई पेंच हैं। सलामी जोड़ी उसे अब तक मजबूत नहीं मिली। कप्तान दिनेश कार्तिक ने एक मैच में अर्धशतक लगाया था लेकिन फिर वह पटरी से उतर गए। वह फॉर्म से बाहर चल रहे हैं और उनके प्रदर्शन की सोशल मीडिया पर भी आलोचना हो रही थी।
No comments:
Post a Comment