![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78699343/photo-78699343.jpg)
नई दिल्लीदुनिया के दिग्गज ऑलराउंडरों में शुमार रहे भारत के पूर्व कप्तान और उनके फैंस के लिए 16 अक्टूबर का दिन बेहद खास है। इसी दिन साल 1978 में कपिल देव ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। फैसलाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में कपिल देव 8वें नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे और मात्र 8 रन बनाकर मुश्ताक मोहम्मद का शिकार बन गए। गेंदबाजी में भी वह कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और केवल 1 ही विकेट ले सके। पढ़ें, भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया यह मुकाबला ड्रॉ रहा था। तब भारतीय टीम की कमान दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी के हाथों में थी और पाकिस्तान की कप्तानी मुश्ताक मोहम्मद संभाल रहे थे। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 503 रन बनाकर घोषित की जबकि भारत ने 9 विकेट पर 462 रन बनाकर पहली पारी घोषित की। दूसरी पारी पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 264 रन बनाकर घोषित कर दी जिसके बाद 306 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने बिना कोई विकेट खोए 43 रन बनाए और मैच ड्रॉ समाप्त हुआ। भारत को 1983 में पहली बार वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव ने टेस्ट करियर में 131 मैचों में 5248 रन बनाए और 434 विकेट झटके। वनडे इंटरनैशनल में उन्होंने 225 मैचों में 3783 रन बनाने के साथ-साथ 253 विकेट भी अपने नाम किए।
No comments:
Post a Comment