![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2078697366/photo-78697366.jpg)
![प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली के मस्त डांस मूव्स, वीडियो हो रहा वायरल प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली के मस्त डांस मूव्स, वीडियो हो रहा वायरल](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78697366,width-255,resizemode-4/78697366.jpg)
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ गुरुवार के मैच से पहले कप्तान विराट कोहली के शानदार मूव्स का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विराट ने दिखाए शानदार मूव्स
![विराट ने दिखाए शानदार मूव्स विराट ने दिखाए शानदार मूव्स](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78697463,width-255,resizemode-4/78697463.jpg)
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ गुरुवार के मैच से पहले कप्तान विराट कोहली के शानदार मूव्स का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्री-मैच प्रैक्टिस सेशन के दौरान, कोहली ने अपने कुछ डांसिंग मूव्स दिखाए, जो मस्ती से भरे थे। कुछ ही समय में क्लिप वायरल हो गया।
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="de" dir="ltr">ffs Kohli 😭😂 <a href="https://t.co/rrdP48e8Tv">pic.twitter.com/rrdP48e8Tv</a></p>— J. (@LogicalBakwaas) <a href="https://twitter.com/LogicalBakwaas/status/1316732878714142721?ref_src=twsrc%5Etfw">October 15, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
विराट कोहली की टीम को पंजाब से मिली हार![विराट कोहली की टीम को पंजाब से मिली हार विराट कोहली की टीम को पंजाब से मिली हार](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78697422,width-255,resizemode-4/78697422.jpg)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अच्छा प्रदर्शन किया है और आठ में से पांच मैच जीते। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम आरसीबी को गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब से आठ विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी लेकिन उसके पास अब भी प्ले-ऑफ में जाने के अच्छे मौके हैं। इस बीच विराट का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें वह मस्ती भरे अंदाज में डांस मूव्स दिखा रहे हैं।
IPL में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं विराट
![IPL में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं विराट IPL में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं विराट](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78697533,width-255,resizemode-4/78697533.jpg)
विराट कोहली ने मौजूदा सीजन में 8 मैचों में कुल 304 रन बनाए हैं और वह अपनी टीम के लिए फिलहाल टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने अब तक 2 अर्धशतक लगाए हैं जिसमें 90 रन की नाबाद पारी भी शामिल है।
No comments:
Post a Comment