![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78181889/photo-78181889.jpg)
नई दिल्लीटीम इंडिया के पेसर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। उन्होंने 15 साल पुरानी अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की। फोटो में उनके साथ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज नजर आ रहे हैं। दीपक चाहर फिलहाल चेन्नै सुपर किंग्स टीम के साथ यूएई में हैं। इसी टीम से शेन वॉटसन भी खेलते हैं। 28 वर्षीय दीपक ने दो तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वॉटसन के साथ एक ताजा फोटो है जबकि एक 15 साल पुरानी तस्वीर है। उन्होंने लिखा, '15 साल का चैलेंज, लेजंड्री शेन वॉटसन के साथ। कभी सपने देखना मत रोको।' भारतीय पेसर दीपक चाहर हाल में कोरोना वायरस से उबरे हैं। के लिए यूएई पहुंचने के बाद दीपक समेत चेन्नै सुपर किंग्स दल के 13 सदस्य कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे। इसके कारण उन्हें क्वारंटीन में भी ज्यादा दिन रहना पड़ा और चेन्नै टीम का प्रैक्टिस सेशन भी देरी से शुरू हुआ। आईपीएल का 13वां सीजन कल 19 सितंबर यानी शनिवार से शुरू हो रहा है। इस बार यूएई में चौकों-छक्कों की बरसात होगी और चेन्नै सुपर किंग्स-मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले से इस सीजन की शुरुआत हो जाएगी।
No comments:
Post a Comment