![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2078198980/photo-78198980.jpg)
पहली बार ये युवा खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे। इन पांच युवाओं पर होगी दुनिया की खास नजर। भारत के रवि बिश्नोई के साथ-साथ इंग्लैंड के टॉम बैंटन तक। पहली बार IPL में खेलेंगे। इन युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी सबकी नजरें। इनके अलावा भी कई ऐसे खिलाड़ी होंगे जो आईपीएल में अपना दम पहली बार ही दिखाएंगे।
![IPL 2020: पहली बार खेलेंगे आईपीएल, इन पांच युवा खिलाड़ियों पर रहेगी खास नजर IPL 2020: पहली बार खेलेंगे आईपीएल, इन पांच युवा खिलाड़ियों पर रहेगी खास नजर](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78198980,width-255,resizemode-4/78198980.jpg)
IPL में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिलता है। कई युवा खिलाड़ी इस लीग में प्रदर्शन करने के बाद बड़ा नाम बने हैं। दुनियाभर की नजर इस लीग पर होती है। यहां टैलेंट को निखारा जाता है। क्योंकि दुनिया के चोटी के खिलाड़ी इस लीग में खेलते हैं इसलिए कॉम्पीटिशन तगड़ा होता है। और यही कॉम्पीटिशन युवा खिलाड़ियों को निखारता है और उन्हें तैयार करता है। तो देखते हैं पांच ऐसे युवा खिलाड़ी जो पहली बार इस लीग में खेलेंगे और इनके प्रदर्शन पर होंगी खास नजरें।
इशान पोरेल, किंग्स इलेवन पंजाब
![इशान पोरेल, किंग्स इलेवन पंजाब इशान पोरेल, किंग्स इलेवन पंजाब](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78198994,width-255,resizemode-4/78198994.jpg)
22 साल का गेंदबाज लगातार 140 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करता है। 2018 में भारत की अंडर-19 टीम के लिए उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। इसके बाद लोगों की नजर उन पर पड़ी। पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने 17 रन देकर चार विकेट लिए। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन प्रभावी रहा। इसके बाद वह बंगाल की रणजी टीम का अहम हिस्सा बन गए। 2019-20 के रणजी सीजन में बंगाल के फाइनल में पहुंचने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यशस्वी जायसवाल, राजस्थान रॉयल्स
![यशस्वी जायसवाल, राजस्थान रॉयल्स यशस्वी जायसवाल, राजस्थान रॉयल्स](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78198993,width-255,resizemode-4/78198993.jpg)
जायसवाल की कहानी बहुत प्रेरक है। अपने क्रिकेट के सपने को जिंदा रखने के लिए उन्होंने गोलगप्पे तक बेचे। मुंबई के बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2020 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 133 के औसत से 400 रन बनाए। उन्होंने इस टूर्नमेंट में चार हाफ सेंचुरी और एक सेंचुरी बनाई। वह मुंबई की सीनियर टीम में भी अपनी जगह बना चुके हैं। विजय हजारे टूर्नमेंट में उन्होंने तीन शतक और एक दोहरा शतक लगाया। जायसवाल को राजस्थान रॉयल्स ने 2.4 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। अजिंक्य रहाणे इस सीजन में रॉयल्स के साथ नहीं हैं और ऐसे में वह सलामी बल्लेबाज के रूप में पहली पसंद होंगे।
जोश फिलिप, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
![जोश फिलिप, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जोश फिलिप, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78198992,width-255,resizemode-4/78198992.jpg)
फिलिप ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। बिग बैश लीग के 2019-20 के सीजन में उन्होंने बल्ले से खूब धमाल मचाया। उन्होंने पर्थ स्क्रॉचर के खिलाफ पहले ही मैच में 81 रन बनाए। इस मैच में उन्होंने ऐसा छक्का लगाया जो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के पविलियन की छत पर गिया। सिडनी सिक्सर्स के इस बल्लेबाज ने इस टूर्नमेंट में चार हाफ सेंचुरी और लगाई। 23 साल के इस बल्लेबाज के पास गजब की टाइमिंग है। वह मैदान के चारों कोनो में शॉट खेल सकते हैं। बैंगलोर की टीम ने सिर्फ 20 लाख रुपये में इस खिलाड़ी को ऑक्शन में खरीदा। हालांकि यह नीलामी बिग बैश लीग के सीजन से पहले ही हो गई थी। फिलिप को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए शामिल किया गया था लेकिन वह डेब्यू नहीं कर पाए।
रवि बिश्नोई, किंग्स इलेवन पंजाब
![रवि बिश्नोई, किंग्स इलेवन पंजाब रवि बिश्नोई, किंग्स इलेवन पंजाब](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78198991,width-255,resizemode-4/78198991.jpg)
लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 2020 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में दमदार खेल दिखाया। वह इस टूर्नमेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। छह मैचों में उन्होंने अपने नाम 17 विकेट लिए। राशिद खान और युजवेंद्र चहल को अपना आदर्श मानने वाले बिश्नोई लेग स्पिन से ज्यादा गुगली का इस्तेमाल करते हैं। उनकी उम्र सिर्फ 20 साल है और किंग्स इलेवन में उन्हें अनिल कुंबले बतौर मुख्य कोच मिले हैं। इस युवा स्पिनर के लिए कुंबले से सीखने का बड़ा मौका होगा।
टॉम बैंटन, कोलकाता नाइट राइडर्स
![टॉम बैंटन, कोलकाता नाइट राइडर्स टॉम बैंटन, कोलकाता नाइट राइडर्स](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-78198990,width-255,resizemode-4/78198990.jpg)
इंग्लैंड के टॉम बैंटन की उम्र सिर्फ 21 साल है लेकिन टी20 क्रिकेट में वह एक जाना-पहचाना नाम बन चुके हैं। 40 टी20 मैचों में उनका बल्लेबाजी औसत करीब 30 का है और स्ट्राइक रेट 154 से ज्यादा। समरसेट के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के रॉयलवनडे कप में 454 रन बनाए। तीन नॉक-आउट मैचों में उन्होंने 112, 59 और 69 रन बनाए। बैंटन ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग और पाकिस्तान सुपरलीग में भी प्रभावी खेल दिखा चुके हैं। बैंटन बचपन से हॉकी खेलते हुए बड़े हुए हैं और इस वजह से वह रिवर्स स्वीप और स्कूप खेलने में काफी माहिर हैं।
No comments:
Post a Comment