![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78199382/photo-78199382.jpg)
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 सीजन की शुरुआत शनिवार से हो रही है। पहला मुकाबला लीग की दो सबसे कामयाब टीमों के बीच होगा। और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगे। चेन्नै की टीम ने तीन बार आईपीएल का खिताब जीता है। उनकी टीम दो साल (2016-2017) में बैन के कारण इस लीग में नहीं खेल पाई थी। साल 2018 में उसने दमदार वापसी की और खिताब जीता। इसके बाद बीते साल वह फाइनल में मुंबई से एक रन से हार गई थी। टीम ने आईपीएल में हर बार प्लेऑफ में जगह बनाई है। ऐसा करने वाली इकलौती टीम है। आइए एक नजर डालते हैं इस साल चेन्नै सुपर किंग्स की इस साल की टीम की ताकत, कमजोरी और पूरी टीम पर टीम की ताकत चेन्नै के पास ऑलराउंडर्स की भरमार है। जो गेंद और बल्ले दोनों से मैच का रुख पलट सकते हैं। टीम के पास ड्वेन ब्रावो, शेन वॉटसन, रविंद्र जडेजा, मिशेल सैंटनर और केदार जाधव जैसे ऑलराउंडर हैं। साथ ही इंग्लैंड के सैम करन भी हैं। टीम ने आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। वह हर बार प्लेऑफ में पहुंची है और सबसे ज्यादा बार फाइनल खेला है। साल 2016 और 2017 में जब टीम पर बैन लगा था तो 2018 में उसने वापसी करते हुए खिताब पर कब्जा किया था। टीम ने खिलाड़ियों और सपॉर्ट स्टाफ में भी निरंतरता रखी है। धोनी पहले सीजन से टीम के साथ हैं और फ्लेमिंग 2009 से टीम के मुख्य कोच हैं। टीम की कमजोरी चेन्नै सुपर किंग्स को ज्यादा प्रैक्टिस करने का मौका नहीं मिला है। उसके खिलाड़ी और सपॉर्ट स्टाफ के 13 सदस्यों को कोविड-19 पॉजीटिव होने के बाद टीम को अधिक समय क्वॉरनटीन में गुजारना पड़ा। टीम के सात सदस्यों ने तो इस साल प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। इसके अलावा सुरेश रैना की गैरमौजूदगी में टीम को नंबर तीन पर किसी की तलाश करनी होगी। दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह की कमी भी यूएई की धीमी विकेटों पर खल सकती है। चेन्नै सुपर किंग्स की पूरी टीम महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो (वेस्ट इंडीज), फाफ डु प्लेसिस (साउथ अफ्रीका), इमरान ताहिर (साउथ अफ्रीका), नारायण जगदीशन, कर्ण शर्मा, केदार जाधव, लुंगी नगिडी (साउथ अफ्रीका), मिशेल सैंटनर (न्यूजीलैंड), मोनू कुमार, मुरली विजय, रविंद्र जडेजा, रुतराज गायकवाड़, शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया), शार्दुल ठाकुर, सैम करन (इंग्लैंड), पीयूष चावला, जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया), आर. साई किशोर चेन्नै की टीम का सपॉर्ट स्टाफ स्टीफन फ्लेमिंग- मुख्य कोच माइकल हसी- बैटिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी- बोलिंग कोच एरिक सिमंस- बोलिंग कंसल्टेंट राजीव कुमार- फील्डिंग कोच टॉमी सिमसेक- फिजियोथेरेपिस्च जॉर्जी किंग- ट्रेनर आर. रसल- टीम मैनेजर लक्ष्मी नारायणन- परफॉर्मेंस एनालिस्ट संजय नटराजन- लॉजिस्टिक मैनेजर
No comments:
Post a Comment