![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75802144/photo-75802144.jpg)
नई दिल्लीघातक कोरोना वायरस के कारण खेल जगत से जुड़े दिग्गज अपने-अपने घर पर समय बिता रहे हैं। ऐसे में कई क्रिकेटर तो सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़ रहे हैं। इसी तरह भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल भी लगातार अपने टिकटॉक वीडियो शेयर कर रहे हैं। इस पर टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने उन्हें ट्रोल किया। दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान विराट कोहली ने युजवेंद्र को ट्रोल किया। चहल ने विराट और छेत्री के लाइव सेशन के बीच जब कॉमेंट किया तो विराट कोहली ने उनका ही मजाक बना दिया। विराट ने चहल को ट्रोल करते हुए लाइव में कहा, 'यह नहीं मानेगा। भाई मान जा, भाई। तुम्हें हर जगह घुसना है। कोई बात कर रहा है और बीच में इनका कॉमेंट जरूर मिलता है।' उन्होंने चहल की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'इनका काम हो गया है। इनकी तारें-वारें हिल गई हैं।' विराट ने साथ ही कहा, 'जिस दिन सब नॉर्मल हो गया ना , ये (चहल) भागते ही दिखेंगे सड़कों पर। उन्होंने घर नहीं आना वापस, ये भागेंगे टिकटॉक वीडियो ऑन करके।' युजवेंद्र अक्सर अकसर दूसरों के इंस्टाग्राम लाइव चैट में कॉमेंट करते हैं। उन्होंने इससे पहले विराट-केविन पीटरसन, रोहित शर्मा -जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा- सुरेश रैना के लाइव सेशन में भी कुछ ना कुछ कॉमेंट किया था। इससे पहले चहल के टिकटॉक वीडियो में उनकी फैमिली भी नजर आई थी। तब रोहित शर्मा ने कहा था, 'चहल तुम अपने पिताजी को नचा रहे हो, शर्म आ रही है या नहीं।'
No comments:
Post a Comment