![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75801891/photo-75801891.jpg)
नई दिल्ली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इन दिनों खूब चर्चा में हैं। अब एक खबर के मुताबिक अफरीदी चाहते हैं कि अगर उन पर बायोपिक बने तो आमिर खान उसमें मुख्य भूमिका निभाएं। वहीं फिल्म अगर अंग्रेजी में बने तो टॉम क्रूज की उसमें मुख्य भूमिका हो। हालांकि अफरीदी की इस खबर पर पत्रकार नायला इनायत ने इस पर अफरीदी से मजाक किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अफरीदी ने जितनी बार संन्यास लिया है उस हिसाब से और ऐक्टर लेने चाहिए। पत्रकार ने ट्वीट किया, 'शाहिद अफरीदी चाहते हैं कि टॉम क्रूज और आमिर खान उनकी बायोपिक में मुख्य भूमिका अदा करें।' 'हमें कुछ ऐक्टर्स के नाम के बारे में भी विचार करना होगा यह देखते हुए कि अफरीदी ने कितनी बार संन्यास की घोषणा की है।' गौरतलब है कि शाहिद अफरीदी अपनी उम्र और संन्यास लेने को लेकर विवादों में रहे हैं। अफरीदी ने हाल ही में कश्मीर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर काफी विवादास्पद टिप्पणियां की थीं जिसका भारतीय क्रिकेटरों ने खूब विरोध किया था। हरभजन सिंह ने अफरीदी को लिमिट में रहने को भी कहा था वहीं युवराज सिंह ने कहा था कि उन्होंने गलत आदमी का साथ दिया। गौरतलब है कि हरभजन और युवराज ने कोरोना वायरस के खिलाफ अफरीदी फाउंडेशन की मदद की अपील की थी।
No comments:
Post a Comment