नई दिल्लीभारतीय ऐथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिल सुमारिवाला ने शुक्रवार को कहा कि कोराना वायरस महामारी के कारण कोई भी भारतीय खिलाड़ी इस साल विदेशों में होने वाले प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लेगा। उन्होंने कहा कि यह फैसला खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रख कर लिया गया है। इसका मतलब यह हुआ कि भारतीय खिलाड़ी 14 अगस्त से शुरू हो रही प्रतिष्ठित डायमंड लीग प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकेंगे। तोक्यो ओलिंपिक के लिए भाला फेंक में क्वॉलिफाइ करने वाले वाले नीरज चोपड़ा और शिवपाल सिंह भी इसमें भाग नहीं ले सकेंगे। सुमारिवाला ने विश्व ऐथलेटिक्स के प्रमुख सेबास्टियन को के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमारी अपने ऐथलीटों को 2021 से पहले विदेश भेजने में रुचि नहीं हैं। तब तक हमारे पास इसकी (कोराना वायरस महामारी) अच्छी समझ होगी।' पढ़ें, उन्होंने कहा, 'हमारे ऐथलीटों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसलिए हमारे कोई भी ऐथलीटों डायमंड लीग में भाग नहीं लेगा। जो एथलीट फिलहाल राष्ट्रीय शिविरों में हैं वे अगले तीन महीने तक वहीं रहेंगे।’ एएफआई प्रमुख ने कहा, ‘हमारी योजना है कि एथलीट 12 सितंबर से शुरू होने वाले भारतीय सर्किट के पांच स्पर्धाओं में चुनौती पेश करें। अक्टूबर के बाद उन्हें आराम का मौका मिलेगा। अगर स्थिति में सुधार हुआ तो अगले साल हम यूरोप में प्रशिक्षण (कार्यक्रम) करने की हमारी योजना है ताकि खिलाड़ी ओलिंपिक के दौरान अपनी सर्वश्रेष्ठ लय में रहे।’ इस महीने की शुरुआत में एएफआई ने इस साल के लिए एक अस्थायी कैलेंडर तैयार किया है जिसकी शुरुआत 12 सितंबर को इंडियन ग्रां प्री के साथ होगी। इसमें दो महीने से भी कम समय में तीन राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन होगा।
No comments:
Post a Comment