![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75755219/photo-75755219.jpg)
ब्यूनस आयर्स फुटबॉल संघ (एएफए) और अर्जेंटीना खिलाड़ी संघ (एफएए) खिलाड़ियों का अनुबंध बढ़ाने के लिए क्लब को अपनी मंजूरी देने पर सहमत हो गए हैं। इस फैसले से करीब 2000 खिलाड़ियों को फायदा होगा, जिनका करार जून में खत्म होने वाला है। एएफए ने एक बयान में कहा, ‘कोविड-19 महामारी के कारण पूरी दुनिया जिस असाधारण स्थिति से गुजर रही है, उसे देखते हुए अर्जेंटीना फुटबॉल संघ ने एफएए के साथ एक एक करार पर हस्ताक्षर किया है, जो कि क्लबों को छह महीने के लिए अपने खिलाड़ियों के अनुबंध में विस्तार करने की संभावना प्रदान करता है।’ अर्जेंटीना फुटबॉल मार्च के मध्य से ही स्थगित है और एएफए ने 2019-20 के बाकी बचे सीजन को रद्द कर दिया था। इससे ऐसे संकेत मिले थे कि प्रतियोगिता दोबारा शुरू नहीं होगी। एएफए ने साथ ही कहा था कि 2022 तक किसी भी टीम का रेलिगेशन नहीं किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment