अगर मैं आपसे पूछूं तो कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार रन-आउट में शामिल होने वाला बल्लेबाज कौन है तो आपके जेहन में कई नाम आ सकते है। पर सबसे पहले कौन सा नाम आया। हां-हां, वह इस सूची में है पर टॉप पर नहीं। लेकिन आपसे अगर कहा जाए कि वह तो बेकार बदनाम हैं बल्कि उनसे ऊपर भी कुछ बल्लेबाज हैं तो आपका रिऐक्शन कैसा होगा। आप शायद थोड़े हैरान होंगे। पर यह सच है।
No comments:
Post a Comment