बर्लिनजर्मनी के पूर्व ओलिंपिक चैंपियन ट्रायथलीट जॉन फ्रोडेनो कोविड-19 लड़ाई के लिए राशि जुटाने के लिए घर में आयरनमैन चैलेंज को पूरा करेंगे। जेनोवा (स्पेन) स्थित अपने घर में शनिवार को भारतीय समयनुसार सुबह 11.30 बजे वह इसे शुरू करेंगे। फ्रोडेनो के इस चैलेंज का ऑनलाइन लाइव टेलिकास्ट भी होगा। वह अपने घर के स्विमिंग पूल में 3.8 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। इसके बाद अभ्यास करने वाली बाइक को 180 किलोमीटर तक चलाएंगे और फिर ट्रेडमील पर 42 किलोमीटर दौड़ेंगे।
No comments:
Post a Comment