![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75091934/photo-75091934.jpg)
नई दिल्लीभारतीय ऑफ स्पिनर की गिनती दुनिया के स्टार स्पिनरों में की जाती है। अब उनकी तुलना ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन से भी होने लगी है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर नाथन लियोन खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में भारत के रविचंद्रन अश्विन से बेहतर ऑफ स्पिनर हैं। सोशल मीडिया पर फैंस के साथ सवाल-जवाब सेशन के दौरान, एक प्रशंसक ने हॉग से पूछा कि अश्विन और लियोन के बीच बेहतर ऑफ स्पिनर कौन है। हॉग ने कहा कि लियोन मेरे लिए अच्छे हैं क्योंकि 32 साल के इस क्रिकेटर ने पिछले साल अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया है। पढ़ें, ऑस्ट्रेलिया के लिए 7 टेस्ट और 123 वनडे खेलने वाले हॉग ने ट्वीट किया, 'मेरा मानना है कि लियोन ने पिछले साल की तुलना में अश्विन से सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर के रूप में अपना सिक्का जमाया है, लेकिन मुझे खुशी भी है कि दोनों अपने खेल में सुधार करते रहे हैं और जहां वे हैं, उससे शिकायत भी नहीं है।' 33 वर्षीय अश्विन ने 71 टेस्ट में 365 विकेट और 111 वनडे इंटरनैशनल में 150 विकेट लिए हैं। वहीं, लियोन ने 96 टेस्ट में 390 विकेट और 29 वनडे मैचों में 29 विकेट झटके हैं।
No comments:
Post a Comment