![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74535783/photo-74535783.jpg)
नई दिल्लीपूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया है। विडियो में उनका बेटा इमरान क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं। सचिन भी उसी अंदाज में दिख रहे हैं। विडियो में इमरान सचिन से पहले बॉक्सिंग करते दिख रहे हैं और फिर मास्टर ब्लास्टर के साथ अपनी हाइट भी नापते हैं। सचिन की प्रतिक्रिया वैसी ही रहती है। वह बेंच पर खड़े इमरान से अपनी हाइट मापते हैं और फिर बॉक्सिंग करने के अंदाज में उनके साथ मस्ती करते हैं। इस विडियो को शेयर करते हुए इरफान पठान ने लिखा- उसे पता नहीं है कि उसने क्या किया... जब बड़ा होगा तो उसे पता चलेगा..। इस विडियो को फैन्स की भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। अधिकतर क्रिकेट फैन्स ने जूनियर पठान को हमेशा खुश रहने का आशीर्वाद दिया है। कुछ ने इसे महान लम्हा बताया है। उल्लेखनीय है कि सचिन तेंडुलकर और इरफान पठान ने शनिवार को रोड सेफ्टी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित भारत लीजैंड्स और वेस्ट इंडीज लीजैंड्स के बीच खेले गए टी-20 मैच में हिस्सा लिया था। यह विडियो उस मैच के बाद बनाया गया होगा। बता दें कि में इस मैच में भारत ने वेस्ट इंडीज को 7 विकेट से हराया था। भारत को जीत के लिए निर्धारित 20 ओवरों में 151 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे भारत ने 10 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया। भारत की जीत में वीरेंदर सहवाग के नाबाद 74 रनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सचिन तेंदुलकर ने 39 गेंदों में 36 रन बनाए। इरफान पठान ने मैच में एक विकेट झटका था, जो ब्रायन लारा का था।
No comments:
Post a Comment