![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74533614/photo-74533614.jpg)
मेलबर्नआज विश्व महिला दिवस के मौके पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी। भारतीय टीम को इस ऐतिहासिक मैदान में आज महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। ऑस्ट्रेलिया 4 बार खिताबी सफलता का स्वाद चख चुका है जबकि भारतीय टीम पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में खेलेगी। फाइनल जैसे बड़े मैच का प्रेशर दोनों ही टीमों पर रहेगा और इस प्रेशर से जो टीम बेहतर तरीके से निपटेगी, उसके हाथ में चमचमाती हुई ट्रोफी होगी। आज भारतीय कप्तान 31 वर्ष की हो जाएंगी। भारतीय टीम जीती तो कौर के लिए इससे शानदार बर्थडे गिफ्ट और कोई हो ही नहीं सकता। अजेय है भारतीय टीम वैसे भारत ने फाइनल तक के सफर में कोई मैच नहीं गंवाया जबकि ऑस्ट्रेलिया को एकमात्र हार भारत के ही हाथों पहले मैच में मिली थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम बदला लेने को बेकरार है। हालांकि उसके सामने 2 सबसे बड़े खतरे फॉर्म में चल रहीं ओपनर शेफाली वर्मा और स्पिनर पूनम यादव के रूप में हैं। 16 वर्ष की शेफाली टूर्नामेंट के 4 मैचों में 161 रन बना चुकी हैं और भारत की टॉप रन स्कोरर हैं। पूनम के नाम 4 मैचों में 9 विकेट हैं और वह ऑस्ट्रेलिया की मेगान शुट के साथ संयुक्त रूप से टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली बोलर हैं। इस वर्ल्ड कप में पूनम का इकॉनमी रेट 5.56 रन प्रति ओवर रहा है जबकि मेगान का 6.44 रन प्रति ओवर। कप्तान और मंधाना से चाहिए बड़ी पारीइंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ग्रुप-ए में शीर्ष पर रहने के कारण पहली बार फाइनल में पहुंची। भारत की सफलता में 16 साल की शेफाली वर्मा की आक्रामक बल्लेबाजी और स्पिन के दबदबे वाले बोलिंग अटैक के लगातार अच्छे प्रदर्शन ने अहम भूमिका निभाई है। हालांकि अगर भारत को पहली बार वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचना है, तो स्मृति मंधाना (3 मैचों में 38 रन) और हरमनप्रीत कौर (4 मैचों में 26 रन) जैसी स्टार बल्लेबाजों को भी उपयोगी योगदान देना होगा। जेमिमा रोड्रिगेज, विकेटकीपर तानिया भाटिया और वेदा कृष्णमूर्ति को अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। टूर्नामेंट में कोई भी भारतीय बल्लेबाज फिफ्टी प्लस स्कोर नहीं बना सकी हैं। शेफाली ने इस वर्ल्ड कप के 3 मैचों में 35 या इससे ज्यादा रन की पारी खेली हैं। उन्हें इसे फिफ्टी प्लस स्कोर में बदलने की कोशिश करनी होगी। शुट और मूनी हैं खतरामेग लैनिंग की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम घरेलू दर्शकों के सामने अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध है। ऑस्ट्रेलिया चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से भी जूझ रहा है। फास्ट बोलर तायला वलामिन्स्क शुरू में ही चोटिल हो गईं थीं जबकि स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले बाहर हो गईं। भारत के लिए बेथ मूनी (5 मैचों में 181 रन) और एलीसा हिली (5 मैचों में 161 रन) परेशानी का सबब बन सकती हैं। दोनों ने इस वर्ल्ड कप में 2-2 फिफ्टी बनाई है। मेगान शुट (9 विकेट) और जेस जोनासन (7 विकेट) महंगी साबित जरूर हुई हैं लेकिन उन्होंने नियमित अंतराल पर विकेट लिए हैं। आईसीसी रैंकिंग्स
- ऑस्ट्रेलिया 1
- भारत 4
- कुल मैच 19
- ऑस्ट्रेलिया जीता 13
- भारत जीता 6
- ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया
- बांग्लादेश को 18 रन से हराया
- न्यूजीलैंड को 3 रन से हराया
- श्रीलंका को 7 विकेट से हराया
- इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रद्द। ग्रुप में शीर्ष पर रहने के कारण भारत पहुंचा फाइनल में
- भारत से हारे 17 रन से
- श्रीलंका को हराया 5 विकेट से
- बांग्लादेश को हराया 86 रन से
- न्यूजीलैंड को हराया 4 रन से
- सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को डकवर्थ लुइस पद्धति से 5 रन से हराया
No comments:
Post a Comment