![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74533669/photo-74533669.jpg)
मेलबर्न आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला आज दोपहर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल बारिश की वजह से फीका रहा था। दूसरे सेमीफाइनल में भी बारिश ने खलल डाला था, लेकिन फाइनल मैच को लेकर फैन्स के लिए खुश खबरी है। मेलबर्न में फिलहाल बारिश की आशंका नहीं है। यहां का तापमान 10 से 22 डिग्री के बीच रह सकता है। जानें पिच के बारे मेंएमसीजी की पिच बैटिंग के लिए अच्छी रहने की उम्मीद है लेकिन शुरू में फास्ट बोलर्स को मदद मिल सकती है। हालांकि, सिर्फ मेलबान ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया की सभी पिचें पेस के अनुकूल मानी जाती हैं, लेकिन इसके बावजूद भारतीय स्पिनर पूनम यादव ने वहां अभी तक जोरदा प्रदर्शन किया है और 8 विकेट झटके हैं। रेकॉर्ड की बात करें तो यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 3 और बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 4 महिला टी20 इंटरनैशनल मैच जीते हैं। पढ़ें- संभावित प्लेइंग XI भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राधा यादव, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़ ऑस्ट्रेलिया: मैग लेनिंग (कप्तान), एलीसा हिली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, जेस जोनासन, एश्ली गार्डनर, रचेल हैंस, निकोला कैरी, सोफी मोलीन्यूक्स, डेलिसा किमिंस, मेगान शुट, जॉर्जिया वेयरहैम आमने-सामने
- कुल मैच 19
- ऑस्ट्रेलिया जीता 13
- भारत जीता 6
- ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया
- बांग्लादेश को 18 रन से हराया
- न्यूजीलैंड को 3 रन से हराया
- श्रीलंका को 7 विकेट से हराया
- इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रद्द। ग्रुप में शीर्ष पर रहने के कारण भारत पहुंचा फाइनल में
- भारत से हारे 17 रन से
- श्रीलंका को हराया 5 विकेट से
- बांग्लादेश को हराया 86 रन से
- न्यूजीलैंड को हराया 4 रन से
- सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को डकवर्थ लुइस पद्धति से 5 रन से हराया
No comments:
Post a Comment