![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/74468609/photo-74468609.jpg)
नई दिल्लीभारतीय ओपनर क्रिकेट के साथ-साथ फुटबॉल भी पसंद करते हैं। इसी के चलते रोहित को स्पेन की शीर्ष ला लीगा (घरेलू फुटबॉल) टीम रियल मैड्रिड ने उन्हीं के नाम से आधिकारिक जर्सी सौंपी। रोहित ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर भी पोस्ट की। सीमित ओवरों में भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित को सैंटियागो बर्नब्यू में आधिकारिक जर्सी सौंपी गई। रियल मैड्रिड टीम के निदेशक (संस्थागत संबंध) एमिलियो बटरगीनो सैंटोस ने यह जर्सी रोहित को दी। रोहित ने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और 2 अर्धशतक जड़े। रोहित ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'इस स्वागत के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।' उन्होंने रियल मैड्रिड टीम को टैग भी किया। करियर में 32 टेस्ट, 224 वनडे और 108 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके 32 साल के रोहित भारत में ला लीगा के एंबेसडर हैं।
No comments:
Post a Comment