![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73181409/photo-73181409.jpg)
पुणे श्रीलंका के खिलाफ तीसरा और अंतिम टी20 इंटरनैशनल मैच आज पुणे में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है और पुणे मैच जीतते ही सीरीज पर कब्जा कर सकती है, लेकिन अगर यह मैच श्रीलंकाई टीम जीतती है तो 1-1 से सीरीज बराबर पर खत्म होगी। सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका था, जबकि इंदौर में भारत ने 7 विकेट से जीता था। मौसम और पिच आंशिक बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। तापमान न्यूनतम 16 डिग्री तक रह सकता है जो सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा है। ऐसा मौसम क्रिकेट खेलने के लिए आदर्श माना जाता है। अगर पिच की बात करें तो पुणे की पिच बैटिंग के लिए अच्छी रहेगी, लेकिन पूरी तरह फ्लैट भी नहीं होगी। इससे बोलर्स को भी कुछ न कुछ मदद जरूर मिलने की संभावना जताई जा रही है। पढ़ें- पुणे में भारत का रेकॉर्ड यहां भारतीय टीम ने दो मैच खेले हैं, एक में जीता है, जबकि एक में उसे हार मिली है। उसने 20 दिसंबर, 2012 को इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की थी, लेकिन 9 फरवरी, 2016 को उसे श्रीलंका से 5 विकेट से ही हार का सामना करना पड़ा था। यानी श्रीलंकाई टीम ने यहां एक मैच खेला है और उसे जीता भी है। आईसीसी रैंकिंग्स
- भारत 5
- श्रीलंका 7
- कुल मैच 18
- भारत जीता 12
- श्रीलंका जीता 5
- नो रिजल्ट 1
No comments:
Post a Comment