![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73183232/photo-73183232.jpg)
नई दिल्ली टीम इंडिया के युवा लेग स्पिनर और चहल टीवी के होस्ट की चंचलता बस इतनी ही नहीं है। अक्सर शरारती मूड में रहने वाले चहल अपने सीनियर खिलाड़ियों के साथ धोड़ी बहुत धोखेबाजी भी कर लेते हैं। चहल भारत की दो रन मशीनों कप्तान और सीमित ओवरों के उपकप्तान के साथ बैट चुराने की धोखाधड़ी करते हैं। यह खुलासा उन्होंने द कपिल शर्मा शो में किया। रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और चालाक चतुर चहल इन दोनों रन-मशीनों के बैट गायब कर उन्हें अपना बना लेते हैं। द कपिल शर्मा शो में युजवेंद्र चहल और पीयूष चावला आने वाले सप्ताह में दिखाई देंगे। इस शो की इन दोनों गेस्ट के साथ शूटिंग पूरी हो गई है और हमारे सहयोगी 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक खबर के मुताबिक चहल ने ड्रेसिंग रूम से लेकर लॉकर रूम की कई फनी बातों का खुलासा किया है। इस शो में चहल ने बताया कि मैं हमेशा हल्के बैट से खेलना पसंद करता हूं और खिलाड़ियों को उनकी बैटिंग प्रतिभा के आधार पर ही बैट मिलते हैं। मैंने कई बार रोहित शर्मा और विराट कोहली का हल्का बैट गायब किया है और उसे अपना बनाकर खेला हूं। चहल ने कहा (हंसते हुए) कि अब ज्यादातर खिलाड़ी यह जानते हैं कि हमारे बैट पर चहल की नजरें हैं। ऐसे में वह चौकन्ने रहते हैं लेकिन इसके बावजूद मैं मौका देखकर उनका हल्का बैट मार लेता हूं। पीयूष और युजवेंद्र ने इस शो में कपिल शर्मा और उनकी टीम के साथ क्रिकेट और अपनी निजी जिंदगी के कई अनुभवों पर कॉमिक अंदाज में जवाब दिए हैं। यह शो इस वीकंड पर टेलिकास्ट होगा।
No comments:
Post a Comment