![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79621833/photo-79621833.jpg)
विजय टैगोर, मुंबई ऐसा लगता है कि रोहित शर्मा अपनी चोट, आईपीएल में खेलने, निजी बातों और नैशनल क्रिकेट अकादमी में अपने रीहैब को लेकर चल रही चर्चाओं से इतर अपने सामान्य जीवन पर कोई असर नहीं आने देना चाहते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज हाल ही में अलीबाग में प्रॉपर्टी देखने के लिए पहुंचे थे. पिछले सप्ताह, भारतीय सीमित ओवरों के उपकप्तान मुंबई के दक्षिण में स्थित इस इलाके में पहुंचे थे। स्थानीय लोगों ने हमारे सहयोगी मुंबई मिरर को बताया कि रोहित यहां कोई प्रॉपर्टी देख रहे हैं। अलीबाग एक टूरिस्ट स्पॉट है जहां बहुत बीच मौजूद हैं। अलीबाग फॉर्म हाउस बनाने के लिए मुंबई के रईस तबके की पसंदीदा जगह है। आपको याद ही होगा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली हाल ही में लॉकडाउन के दौरान अलीबाग में क्वॉलिटी समय बिताते हुए देखे गए थे। मिरर का आकलन है कि रोहित बेंगलुरु के एनसीए से एक दिन की छुट्टी लेकर अली बाग में प्रॉपर्टी देखने पहुंचे थे। वह फेरी में अपनी कार रखकर वहां पहुंचे। उन्होंने ब्लैक शॉट्रस, टी-शर्ट और मास्क पहना हुआ था। इसका साथ ही रोहित ने ब्लैक-ऐंड-वाइट कैप पहनी थी। उन्होंने वहां स्थानीय लोगों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। रोहित ने हालांकि ईमेल का जवाब नहीं दिया लेकिन बीसीसीआई के सूत्र का कहना है कि संभव है कि रोहित अपने ऑफ-डे के दिन एक दिन के लिए अलीबाग गए हों रोहित शर्मा के एक करीबी ने इस पर चर्चा करने से इनकार कर दिया। उनके करीबी ने कहा, 'आपको सीधा उनसे पूछना चाहिए क्योंकि उस दिन मैं उनके साथ नहीं जा पाया था।' रोहित अलीबाग के बाद सीधा बेंगलुरु स्थित NCA में पहुंच गए थे। रोहित सीमित ओवरों के फॉर्मेट में तो टीम के साथ नहीं हैं लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि वह टेस्ट में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं। विराट 17 दिसंबर से शुरू हो रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच के बाद भारत लौट आएंगे। वह पिता बनने वाले हैं और अपने पहले बच्चे के जन्म के समय वह परिवार के साथ रहना चाहते हैं। दूसरी ओर रोहित की फिटनेस का आकलन 11 दिसंबर को किया जाएगा। इसके बाद ही तय होगा कि वह ऑस्ट्रेलिया जाएंगे अथवा नहीं।
No comments:
Post a Comment